बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पूर्व विधायक ने अफसरों के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया सरकार को बदनाम करने का आरोप - जनता दल यूनाइटेड

पूर्व विधायक और जदयू महासचिव मनजीत सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को कुछ अधिकारी आम जनता तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं. जिससे सरकार के खिलाफ लोगों में गलत मैसेज जा रहा है.

गोपालगंज में जदयू का प्रदर्शन

By

Published : Oct 22, 2019, 7:56 PM IST

गोपालगंज:जनता दल यूनाइटेड के महासचिव और पूर्व विधायक मनजीत सिंह ने अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिले के बरौली में सोमवार को मनजीत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग मौजूद रहे.

जनता तक नहीं पहुंच रही योजनाएं
पूर्व विधायक और जदयू महासचिव मनजीत सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को कुछ अधिकारी आम जनता तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं. साथ ही, समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने दे रहे हैं. जिससे सरकार के खिलाफ लोगों में गलत मैसेज जा रहा है. ऐसे में अधिकारियों के खिलाफ वे लोग बगावत जैसे रुख अपनाएंगे और सरकार के पास जाकर उनके खिलाफ आवाज उठाएंगे.

जदयू महासचिव मनजीत सिंह ने अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

'अधिकारी कर रहे सरकार को बदनाम'
पूर्व विधायक और जदयू महासचिव मनजीत सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही गरीबों के लिए योजनाओं को अधिकारी गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि योजनाओं को समय पर पूरा कर गरीबों तक नहीं पहुंचने दिया गया तो वे लोग अधिकारियों के खिलाफ बगावत करेंगे. साथ ही, इस तरह के प्रदर्शन को जारी रखेंगे. ऐसे अधिकारी सिर्फ और सिर्फ सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details