बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः नाले में मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका, सड़क पर उतरे लोग - Murder case in Gopalganj

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से दो दिनों से लापता व्यवसायी का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. स्थानीय लोगों न्याय की मांग को लेकर शव के साथ सड़क पर उतरे.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Nov 18, 2020, 5:34 PM IST

गोपालगंज: 2 दिनों से लापता व्यवसायी का नाले से शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने कपड़े से लापता व्यवसायी की पहचान की. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों ने शव के सड़क पर उतकर हंगामा किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबोली में 16 नवंबर को कपड़ा व्यवसायी संजीत गुप्ता दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. उसी क्रम में लापता हो गए. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. बुधवार सुबह ब्लॉक के पास नाले से उनका शव बरामद हुआ.

देखें वीडियो

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस इसे गंभीरता नहीं ली. पुलिस अगर समय रहते हरकत में आती तो शायद संजीत की जान नहीं जाती.

जिले में अपराधी बेलगाम
चुनाव संपन्न होते ही जिले में अपराध का ग्राफ एक बार फिर तेजी से ऊपर होने लगा है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में हत्या के 3 मामले सामने आ चुके हैं. तीनों ही मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. लिहाजा पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. जिसका जवाब देने में वरीय अधिकारियों की सांस फूल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details