बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बदमाशों ने बोलेरो पर फेंका सुतली बम, पुलिस पिकेट के पास खड़ी थी गाड़ी - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में बदमाशों ने एक बोलेरो गाड़ी पर सुतली बम फेंक दिया. बम विस्फोट (Bomb blast in Gopalganj) से बोलेरो के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. वैसे इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में बदमाशों ने वाहन पर फेंका बम
गोपालगंज में बदमाशों ने वाहन पर फेंका बम

By

Published : Dec 23, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 4:43 PM IST

गोपालगंजः बिहार केगोपालगंज में एक बोलेरो पर बदमाशों ने बम फेंक (Miscreants throw bomb at vehicle in Gopalganj) दिया. वैसे इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. गाड़ी पुलिस पिकेट के पास खड़ी थी. वाहन पर जो बम फेंका गया, वह ज्यादा शक्तिशाली नहीं था. बताया गया कि गाड़ी पर सुतली बम फेंका गया था. फिर भी कोई अनहोनी हो सकती थी, क्योंकि सुतली बम से वाहन के सामने का विंडो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. यह घटना जिले के कटेया थाना क्षेत्र के जनता बाजार मुहल्ले की है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में कोहरे के कारण एक्सीडेंट, ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर.. 4 लोग जख्मी

बदमाशों का पता किया जा रहा हैःजनता बाजार मुहल्ले में अज्ञात बदमाशों ने पुलिस पिकेट के पास खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में सुतली बम फेंक दिया. इससे बोलेरो के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसपी आनंद कुमार ने कहा कि अज्ञात बदमाशों द्वारा सुतली बम फेंके जाने की बात बताई जा रही है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच पूरी होने पर ही कुछ पता चल पाएगा. वैसे ऐसा करने वाले बदमाशों का पता किया जा रहा है.

"अज्ञात बदमाशों ने एक बोलेरो पर सुतली बम फेंक दिया था. इस बात की जानकारी मिली है. इस घटना की जांच कराई जा रही है. साथ ही ऐसा करने वाले लोगों का भी पता किया जा रहा है" - आनंद कुमार, एसपी, गोपालगंज

पुलिस पिकेट के पास रोज खड़ी रहती थी गाड़ीःइस सन्दर्भ में बताया जाता है कि कटेया थानाक्षेत्र के जनता बाजार निवासी रमेश चंद्र प्रतिदिन अपनी बोलेरो गाड़ी पुलिस पिकेट जनता बाजार के ठीक सामने खड़ी करते हैं. रोज की तरह गुरुवार की रात भी उन्होंने अपनी गाड़ी अपने घर के सामने जनता बाजार पुलिस पिकेट के बगल में खड़ी की थी. इसी बीच बीती रात जब वे अपने घर में सोए हुए थे. तभी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. इसके बाद रमेश चंद्र ने घर से बाहर निकल कर देखा तो अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर बम फेंक दिया था.

धमाके की तेज आवाज से मुहल्ले में फैल गई दहशतः बम के धमाके की आवाज बहुत तेज थी. इस सन्दर्भ में रमेश चंद्र ने बताया कि देर रात किसी ने बम फेंक कर गाड़ी उड़ाने की कोशिश की. इससे उनके बोलेरो गाड़ी का अगला शीशा टूट गया है. वहीं अगले हिस्से से धुआं निकल रहा था. इस बमबारी के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. इस सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि एक वाहन पर सुतली बम फेंके जाने की बात कही जा रही है. मामले जांच की जा रही है.

"बीती रात किसी ने बम फेंक कर गाड़ी उड़ाने की कोशिश की. इससे बोलेरो गाड़ी का अगला शीशा टूट गया है. वहीं अगले हिस्से से धुआं निकल रहा था. इस बमबारी के बाद इलाके में दहशत फैल गई है" - रमेश चंद्र, पीड़ित

Last Updated : Dec 23, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details