बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली - बदमाशों ने युवक को मारी गोली

गोपालगंज के मांझा बाजार में हौसला बुलंद बदमाशों ने दुकान बंद लौट रहे युवक को गोलीमार दी. गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती करा दिया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

घायल युवक
घायल युवक

By

Published : Jan 26, 2021, 12:26 PM IST

गोपालगंजः जिले के मांझा थाना क्षेत्र के मांझा बाजार में अज्ञात बाइक सवार बदमाशोंने युवक को गोली मार दी. जिससे युवक घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

घर लौट रहे युवक को मारी गोली

जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र शेखटोली गांव निवासी परवेज आलम दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली सीधे परवेज के पैर में लगी. जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली, हालत नाजुक

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की जानकारी लगने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही गोली चलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details