गोपालगंजः जिले के मांझा थाना क्षेत्र के मांझा बाजार में अज्ञात बाइक सवार बदमाशोंने युवक को गोली मार दी. जिससे युवक घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
घर लौट रहे युवक को मारी गोली
जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र शेखटोली गांव निवासी परवेज आलम दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली सीधे परवेज के पैर में लगी. जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.