गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है. मामला जिले के फुलवरिया थाना (Gopalganj Phulwaria Police Station) क्षेत्र के कोयला देवा गांव का है. यहां पूर्व के जमीन विवाद में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल जख्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें -खगड़िया में आपसी विवाद में मारपीट, 12 से ज्यादा लोग घायल
सो रहे व्यक्ति पर फायरिंग: घायल व्यक्ति की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा गांव निवासी सुदर्शन सिंह के बेटे दिलीप सिंह के रूप में हुई है. घटना के संधंब में बताया जा रहा है कि दिलीप सिंह सोमवार को देर रात खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सोया था. इसी बीच बदमाशों ने मौके का फायदा उठा कर गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
कमर में लगी गोली: घायल के भाई संजय सिंह ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति के साथ पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर देर रात में चार की संख्या में पहुंचे व्यक्तियों ने सोए अवस्था में दो फायर किया. एक फायर मिस कर जाने के कारण वह बच गए, लेकिन दूसरे फायर से निकली गोली दिलीप सिंह के कमर में लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.