गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में अपराध (Crime In Gopalganj) की वारदात लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ मीरगंज मुख्य मार्ग का है. जहां राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. इस घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:Crime In Gopanganj: गोपालगंज में दवा दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव निवासी पूर्व सरपंच रुदल पंडित के 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार मीरगंज स्थित अपने घर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर पहले मोबाइल छीनने की कोशिश की.