गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में दिन-प्रतिदिन अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटनाएं (Ceime In Gopalganj) सामने आती रहती है. वहीं एक बार फिर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बीडीसी सदस्य को गोली मारकर घायल (BDC Member Shot) कर दिया है. घटना के बाद बीडीसी सदस्य को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मामला मिरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मोड़ के पास का बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:Sitamarhi Crime : नशे में देवर ने भाभी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि ज्ञासुद्दीन खान उर्फ मुन्ना खान मीरगंज से अपना काम निपटाकर अपने गांव बसंतपुर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सबेया मोड़ के समीप डीह बाबा के पास बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मार दी. गोली लगने से बीडीसी सदस्य जमीन पर गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए हथुआ अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है.