बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऐसी भी क्या दुश्मनी..! गोपालगंज में बदमाशों ने मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान को फूंक डाला - ईटीवी भारत बिहार

Gopalganj News गोपालगंज थाना क्षेत्र में (fire in gopalganj motorcycle repairing shop) बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान में आग लगा दी. इस आगलगी की घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. करीब एक लाख के सामान जलकर राख हो गया. पुलिस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज दुकान में आग
गोपालगंज दुकान में आग

By

Published : Jan 5, 2023, 3:44 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में बदमाशों (Orgy of miscreants continues in Gopalganj) का तांडव जारी है. ताजा मामला गोपालगंज थाना क्षेत्र के दुबे बाजार स्थित मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान का है. यहां बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :गोपालगंज: ईयरफोन लगाकर दूल्हा गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम को कुचला, सिवान में इलाज के दौरान मौत

बदमाशों ने लगा दी आग:घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबे खरेया गांव निवासी सुनील कुमार प्रजापति दुबे खरेया बाजार पर एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर चलाते है. देर रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए. इसी बीच अज्ञात बदमाशों के द्वारा उसके दुकान में आग लगा दी. जिससे उसका दुकान धु-धु कर जलने लगा. आगलगी के सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई.

"अगलगी में करीब एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया है. अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है."-सुनील कुमार प्रजापति, दुकान मालिक

फायरब्रिगेड ने आग पर पाया काबू :आग लगने की सूचना कुछ लोगों द्वारा दुकान के मालिक सुनील कुमार प्रजापति को दी. सूचना पाकर पहुंचे. सुनील व अन्य स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भयावह हो गई थी. आग की लपटे तेजी से उठ रही थी. भयावह आग को देखते हुए इसकी सूचना फौरन गोपालपुर थाना को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फायरब्रिगेड को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details