बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में प्राइवेट पार्ट में दबंगों ने डाला टॉर्च, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान - Gopalganj News

बिहार के गोपालगंज में एक मामूली विवाद में दबंगों ने एक 40 साल से शख्स के साथ हैवानियत की है. बताया जाता है कि दबंगों ने तंबाकू नहीं देने पर युवक के प्राइवेट पार्ट में टॉर्च डाला दिया. बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पीड़ित के पेट से टॉर्च को निकाला. मामले में लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jun 28, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 7:46 PM IST

गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में अजीबो-गरीब मामला सामने आया (Crime In Gopalganj) है. यहां पर तंबाकू (खैनी) नहीं देने पर 48 वर्षीय व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में हैवानों ने डाल टॉर्च डाल (Put Torch In Private Part in Gopalganj) दिया. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. हालांकि परिजनों ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां ऑपरेशन कर टार्च को बाहर निकाला गया. फिलहाल पीड़ित पूरी तरह स्वस्थ है.

ये भी पढ़ें - प्यार में सजा-ए-मौत, प्रेमिका के घरवालों ने बुलाकर पीट-पीटकर मार डाला, काटा गुप्तांग

''उन लोगों ने मुझसे कहां कि चलो बर्थडे पार्टी है, नाचना. फिर मुझसे कहा कि खैनी दो, मैंने खैनी देने से मना कर दिया. पांच लोग थे, मुझसे कहा, चलो उधर चलो. मैंने पूछा क्यों, तो बोला काम है. जब हम गए तो वे लोग मारपीट मुझसे मारपीट करने लगे. फिर मेरे प्राइवेट पार्ट में टॉर्च डाल दिया. मैं चिल्लाता रहा, मुझे मुंह बंद रखने के लिए कहा. उनलोगों ने कहा कि अगर किसी को कुछ कहा तो गला काटकर हत्या कर देंगे.'' - पीड़ित

खैनी देने से मना किया तो प्राइवेट पार्ट में डाला टॉर्च :पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि तीन युवक गांव के ही थे, जबकि दो दूसरे गांव के रहने वाले थे. इस वारदात में 15 वर्ष के किशोर व 20 वर्ष के युवक के अलावे 40 व 45 वर्ष के भी व्यक्ति शामिल थे. पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचा और पूरी आपबीती परिजनों से सुनाई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन के बाद उसके पेट से टॉर्च निकाला गया. फिलहाल पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ बताया जा रहा है.

पत्नी मांग रही इंसाफ: इस मामले में पीड़िता की पत्नी ने कहा कि जिस प्रकार से उनके पति के साथ हैवानियत की गयी है, आरोपियों को सख्त सजा दी जाए. माझा थाना (Manjha Police Station Gopalganj) में 4 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - VIDEO: 4 साल के बच्चे को डसते ही कोबरा की तड़प-तड़पकर हुई मौत

ये भी पढ़ें - शादी से इनकार करने पर सिरफिरे आशिक ने फेंका तेजाब, सुहागन बनने से पहले हुई मौत

Last Updated : Jun 28, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details