गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में अजीबो-गरीब मामला सामने आया (Crime In Gopalganj) है. यहां पर तंबाकू (खैनी) नहीं देने पर 48 वर्षीय व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में हैवानों ने डाल टॉर्च डाल (Put Torch In Private Part in Gopalganj) दिया. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. हालांकि परिजनों ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां ऑपरेशन कर टार्च को बाहर निकाला गया. फिलहाल पीड़ित पूरी तरह स्वस्थ है.
ये भी पढ़ें - प्यार में सजा-ए-मौत, प्रेमिका के घरवालों ने बुलाकर पीट-पीटकर मार डाला, काटा गुप्तांग
''उन लोगों ने मुझसे कहां कि चलो बर्थडे पार्टी है, नाचना. फिर मुझसे कहा कि खैनी दो, मैंने खैनी देने से मना कर दिया. पांच लोग थे, मुझसे कहा, चलो उधर चलो. मैंने पूछा क्यों, तो बोला काम है. जब हम गए तो वे लोग मारपीट मुझसे मारपीट करने लगे. फिर मेरे प्राइवेट पार्ट में टॉर्च डाल दिया. मैं चिल्लाता रहा, मुझे मुंह बंद रखने के लिए कहा. उनलोगों ने कहा कि अगर किसी को कुछ कहा तो गला काटकर हत्या कर देंगे.'' - पीड़ित