बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: अपहरण के बाद की युवक की निर्मम हत्या, सवालों के घेरे में पुलिस - युवक की पिटाई के बाद हत्या

गोपालगंज में दबंगों ने एक युवक की पिटाई के बाद उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. हत्या की इस निर्मम वारदात से पहले पीड़ित परिजनों ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें युवक के हाथ और पैर रस्सी से बांधे गए हैं. देखिए रिपोर्ट.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jun 7, 2021, 6:59 PM IST

गोपालगंज: जिले के सलेमपुर गांव में दबंगों ने 27 वर्षीय अजय सहनी को नग्न कर पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई की. इसके बाद युवक की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया. मृतक की मां जीवति देवी ने घटना से तीन दिन पहले ही सिधवलिया थाना में अपने बेटे की अपहरण करने की गुहार लगाई थी. इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ें-VIDEO: गोपालगंज में दूल्हा बना 'राइफल राजा', दनादन की हर्ष फायरिंग

हत्या के बाद शव को नदी में फेंका
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पश्चिमी चंपारण के गोविंदगंज इलाके में नदी में फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि हत्या से पहले युवक को नंगा कर पेड़ में बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी और उसके प्राइवेट पार्ट को भी क्षति पहुंचाई थी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

युवक की निर्मम हत्या

परिजनों ने दर्ज कराई थी नामजद एफआईआर
मृतक के परिजनों ने हत्या से पहले का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें युवक के हाथ और पैर रस्सी से बांधे गए हैं. मृतक की मां जीवति देवी ने घटना से तीन दिन पहले ही सिधवलिया थाना में अपने बेटे की अपहरण करने की गुहार लगाई थी. इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. मृतक की मां का आरोप है कि पुलिस ने अगर समय रहते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया होता तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती.

5 लोगों के खिलाफ कराया था केस दर्ज
अगर आरोपी उसके बेटे को पुलिस के हवाले कर देते तो उसका बेटा जीवित होता, लेकिन आरोपियों ने पुलिस के हवाले नहीं करके उसकी पिटाई के बाद हत्या कर दी. मृतक की मां ने गांव के ही वीरेंद्र महतो, मंतोष महतो, सोनू कुमार, आशा देवी और कृष्णा महतो को आरोपी बना कर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, एक आरोपी आशा देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

एक महिला को किया गिरफ्तार
इस संदर्भ में सिधवलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के ही आरोपियों के बच्चों की बकरी को मृतक युवक ने ईंट से मार दिया था, लेकिन ईंट बकरी को न लगकर बच्चों को लग गई. जिसे देख आरोपियों का गुस्सा भड़क गया और युवक की पिटाई कर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. मृतक की मां ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-'जेल करावेगी रे छोरी जेल करावेगी... रे छोरी तू मरवावेगी...और हुई फायरिंग'

मामले को लेकर एसपी गंभीर
पूरे मामले को एसपी आनंद कुमार ने गम्भीरता से लेते हुए 24 घंटे में डीएसपी हेडक्वार्टर को जांच सौंपने के आदेश दिए हैं. सिधवलिया थानाध्यक्ष की भूमिका की भी जांच की जायेगी, दोषी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इसके आलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details