बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: रंगदारी में मांगी 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी - Bhore police station of Gopalganj

बिहार में कोरोना संक्रमण के चलते लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत देखी जा रही है. ऐसे में अपराधियों ने अब रंगदारी के तरीकों में बदलाव कर लिया है. गोपालगंज में बदमाशों ने रंगदारी में 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है. बदमाशों ने मांग पूरी नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी दी. जानिए क्या है मामला.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : May 17, 2021, 7:25 PM IST

Updated : May 17, 2021, 7:57 PM IST

गोपालगंज:जिले के भोरे थाना क्षेत्र के खजुराहा बाजार में निजी क्लिनिक चलाने वाले एक चिकित्सक से रंगदारी के रूप में बदमाशों ने 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडरकी मांग की. साथ ही बदमाशों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग पूरी नहीं करने पर बेटे और बहू को जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल, इस मामले को लेकर पीड़ित डॉक्टर ने स्थानीय थाने में नामजद मामला दर्ज किया है. पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में 5 लोगों पर FIR, शादी समारोह में तमंचे वाला वीडियो हुआ था वायरल

रंगदारी के तरीकों में बदलाव
दरअसल, कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए अब बदमाशों ने भी रंगदारी के तरीका में भी बदलाव कर दिया है. कुछ ऐसा ही यूनिक मामला भोरे थाना क्षेत्र के खजुराहा बाजार में देखने को मिला. जहां निजी नर्सिंग होम चलाने वाले चिकित्सक जगदीश चौधरी को वाट्सएप कॉलिंग कर नामजदों ने रंगदारी में 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर देने की मांग की.

भोरे थाना क्षेत्र

बदमाशों ने दी हत्या की धमकी
बदमाशों ने मांग पूरी नहीं करने पर उनके बेटे और बहू की हत्या करने की धमकी भी दी. वहीं, चिकित्सक जगदीश चौधरी ने इसकी लिखित शिकायत भोरे थाना को की. भोरे थाने में दिए गए लिखित शिकायत में अमित सौरव उर्फ प्रिंस कुमार को नामजद आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में कोरोना का खौफ, ठीक होने के बाद भी अस्पताल से घर नहीं जाना चाहते मरीज

रंगदारी में मांगे ऑक्सीजन सिलेंडर
आवेदन में बताया कि 15 तारीख की रात 12 बजकर 25 मिनट पर वॉट्सएप कॉलिंग कर प्रिंस कुमार ने 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की रंगदारी मांगी, नहीं देने पर बेटे और बहू की हत्या करने की धमकी भी दी. वहीं, इस मामले के बाद डॉक्टर का परिवार डर के साये में है. फिलहाल, पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि नामजद आरोपी की मां पूर्व में चर्चित चिकित्सक थी.

Last Updated : May 17, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details