गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के भोरे स्थित एक निजी अस्पताल संचालक से बदमाशों ने 25 लाख की रंगदारी की मांग (Miscreants Asked for Extortion of 25 Lakhs) की है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार समेत अस्पताल संचालक को जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल अस्पताल संचालक द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. धमकी मिलने के बाद से अस्पताल संचालक का पूरा परिवार खौफ के साये में जी रहा है.
ये भी पढे़ं-दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
अस्पताल संचालक से रंगदारी की मांग: पुलिस ने अस्पताल संचालक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल संचालक भोरे इलाके का ही रहने वाला है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे निवासी अश्विनी कुमार तिवारी और उनके भाई के द्वारा दुर्गा मंदिर के पास एक निजी अस्पताल संचालित किया जाता है. 26 अगस्त को अश्विनी कुमार तिवारी के मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर बतौर रंगदारी 25 लाख रूपए की मांग की गई. इसके बाद कॉल आना बंद हो गया.