बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः नाबालिग छात्रा की हत्या कर, शव को पेड़ से लटकाया - Mirganj Police Station

पिपरा खास गांव के चवर में पांचवी क्लास की छात्रा पिंकी कुमारी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. ग्रामीणों ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

मृतक के पिता

By

Published : Aug 30, 2019, 7:00 PM IST

गोपालगंजः जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत पिपरा खास गांव के चवर में पांचवी क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का शव बरामद हुआ है. नाबालिग छात्रा का नाम पिंकी कुमारी है जो रात को खाना खाकर अपने घर में सोई थी. सुबह जगने पर पिंकी घर में नहीं मिली तो परिजन उसे खोजने लगे. तब तक ग्रामीणों ने हल्ला किया कि चवर में पिंकी का शव पेड़ पर टांगा हुआ है. सभी ग्रामीणों ने मिलकर शव को उतारा. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.

नाबालिग छात्रा की हत्या

हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया
गोपालगंज जिले में अपराधियों का हौसला दिन प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है. लगातार हो रही हत्या, चाकूबाजी और लूट इसका जीता जागता उदाहरण है. महज 24 घंटे के अंदर लगातार दो हत्या से जिले के लोग डर गए हैं. गुरुवार शाम जिला मुख्यालय में ठेकेदार रमाशंकर सिंह की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी ही नहीं थी. तब तक जिले की एक और घटना ने सबको खौफ में ला दिया है. पिपरा खास गांव के चवर में पांचवी क्लास की छात्रा पिंकी कुमारी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. ग्रामीणों ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस अपराधियों की जांच में जुटी
मीरगंज थाना की पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. साथ ही अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details