बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: 'नेपाल में डैम बनेगा तो बिहार होगा बाढ़ मुक्त'.. बाढ़ पूर्व बांध का निरीक्षण करने पहुंचे संजय झा - ETV Bihar News

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा बाढ़ पूर्व तैयारी का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को मंत्री संजय झा बांध का जायजा लेने गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने बांध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि नेपाल में अगर डैम बनेगा तो बिहार बाढ़ मुक्त हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

जल संसाधन मंत्री संजय झा
जल संसाधन मंत्री संजय झा

By

Published : Jun 29, 2023, 4:28 PM IST

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बांध का किया निरीक्षण

गोपालगंज:बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लेने गोपालगंज पहुंचे. जहां जल संसाधन मंत्री ने अहिरौली दान से लेकर पतहरा छलकी तक बांध का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल बाढ़ की कोई खतरे की आशंका नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bagaha News : 'बाढ़ का कहीं कोई खतरा नहीं है'.. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बगहा में देखा कटाव निरोधी कार्य

गोपालगंज पहुंचे मंत्री संजय झा: बांध का निरीक्षण करने के बाद मंत्री संजय झा ने कहा कि नेपाल में अगर डैम बनेगा तो ही बिहार बाढ़ मुक्त हो पाएगा. दरअसल बिहार में मानसून का आगमन हो चुका है. वहीं बाढ़ प्रभावित इलाका गोपालगंज से होकर गुजरने वाले गंडक नदी जब उफान पर होती है, तो इलाके में बाढ़ की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में कई लोग बेघर हो जाते हैं. इसको देखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा किए गए संभावित बाढ़ व कटाव की समस्या से निपटने के लिए सुरक्षात्मक कार्य पूरे हो चुके हैं.

नेपाल की बारिश से ज्यादा चिंता: कुछ तटबंधों पर अभी भी कटावरोधी कार्य का काम चल रहा है. लिहाजा इन कार्यों का जायजा लेने के लिए जल संसाधन मंत्री संजय झा गोपालगंज के दौरे पर हैं. गुरुवार को मंत्री संजय झा ने अहिरौली दान से लेकर पतहरा छरकी पर बाढ़ निरोधक कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा की बिहार से ज्यादा चिंता नेपाल के बारिश से होती है और दो देशों के बीच केंद्र सरकार बात करेगी. बिहार सरकार तो करेगी नहीं और नेपाल में डैम बनना है. काफी दिनों से डैम का डीपीआर बन कर तैयार है. लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ है.

"बिहार से ज्यादा चिंता नेपाल के बारिश से होती है. दो देशों के बीच केंद्र सरकार ही बात करेगी. बिहार सरकार तो करेगी नहीं. नेपाल में डैम बनना है, काफी दिनों से डैम का डीपीआर बन कर तैयार है. लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ है. नेपाल के प्रधानमंत्री भी यहां आएं थे. लेकिन क्या बात हुई, हम लोगों को पता नहीं है. बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया गया है. काम संतोषजनक है."- संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details