गोपालगंज: देश में पीएम मोदी का 69वां जन्मदिवस बीजेपी कार्यकर्ता पूरे धूमधाम से मना रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में पीएम मोदी के दीर्घायु उम्र की कामना की. इसके साथ मंदिर में पूरे विधि-विधान से पीएम मोदी के लिए पूजा-अर्चना की. मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ 11 पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन कराया. जिसके बाद अश्विनी चौबे ने नरेंद्र मोदी के चित्र पर तिलक लगाकर उन्हें मिठाई खिलाई.
PM मोदी के बर्थ-डे पर मंत्री अश्विनी चौबे ने की पूजा-अर्चना, तस्वीर पर तिलक लगाकर खिलाई मिठाई - पीएम मोदी का 69वां जन्मदिवस
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि गोपालगंज की जनता की ओर से समस्त कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और पूर्व सांसद समेत सभी लोग मिलकर उनकी दीर्घायु की कामना कर रहे हैं.
पासपोर्ट कार्यालय का उद्धघाटन
इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की. वहीं, पूजा के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस अवसर पर पूरी दुनिया और देश के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
'पीएम की दीर्घायु उम्र की कामना'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि गोपालगंज की जनता की ओर से समस्त कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और पूर्व सांसद समेत सभी लोग मिलकर उनकी दीर्घायु की कामना कर रहे हैं.