बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाने में कीड़ा मिलने और कुव्यवस्थाओं के खिलाफ क्वारेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने किया हंगामा - क्वॉरेंटाइन सेंटर

मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने हंगामा कर रहे मजदूरों को समझाकर मामला शांत कराया. साथ ही भोजन की गुणवत्ता में सुधार की बात कही.

gopalganj
gopalganj

By

Published : May 16, 2020, 8:35 PM IST

गोपालगंजः जिले में सदर प्रखंड के मानिकपुर कन्या हाईस्कूल में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. खाने में कीड़ा मिलने की वजह से उन्होंने भोजन का बहिष्कार कर दिया. मजदूरों का आरोप है कि खाने के लिए मिल रहे चावल में अक्सर कीड़ा मिलता है.

नहीं मिली मच्छरदानी
क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने बताया कि खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत करने पर भी भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ. साथ ही मजदूरों ने कहा कि अभी तक उन्हें मच्छरदानी नहीं मिली है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट

समझाकर मामला कराया शांत
हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा कर रहे मजदूरों को समझा कर मामला शांत कराया. जांच करने पहुंचे सदर प्रखंड के बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि जिले से मच्छरदानी क्रय की जाती है जिसकी वजह से मजदूरों को अभी तक यह उपलब्ध नहीं कराया गया है. बीडीओ ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता में सुधार किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details