गोपालगंज: जिले के हथुआ क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. बताया जाता है कि ये युवक कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत से आया था. हलांकि मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
गोपालगंज: क्वॉरेंटाइन में रहने वाले युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - प्रवासी की क्वॉरेंटाइन में मौत
हथुआ क्वॉरेंटाइन में रहने वाले खरौनी निवासी विजय प्रसाद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि युवक ने पेट में दर्द होने की शिकायत की. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है युवक अल्सर बीमारी से पीड़ित था.
'इलाज के दौरान हुई मौत'
युवक विजय प्रसाद हथुआ के खरौनी का रहने वाला था. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीएन चौधरी ने बताया कि गंभीर अवस्था में मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.