बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हाथों में लगायी मेहंदी - रंगोली और मेहंदी कार्यक्रम

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यभर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी मुस्तैदी से इंतजाम करने में जुट गया है.

इमेज
इमेज

By

Published : Sep 16, 2020, 9:05 PM IST

गोपालगंज:कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव के चुनाव होने हैं. आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन अभी से कोशिश कर रहा है. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर सेविका सहायिका के साथ जीविका दीदियों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

बांटे जा रहे हैंडबिल

इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग की ओर से सभी प्रखंडों और जिला मुख्यालय में रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता और साइकिल रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सभी जीविका दीदी की ओर से मतदाता जागरुकता को लेकर शपथ लिया गया. इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में रंगोली बनाकर मतदान के अधिकार की महत्ता बताने पर जोर दिया गया.

ली गई मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ

जागरुकता फैलाने की अनूठी कोशिश
बता दें कि कई स्थानों पर मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार रथ से हैण्डबिल का भी वितरण किया जा रहा है. नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग-सह-वरीय डीपीपी साहेब आलम ने बताया कि जिलेभर में हैण्डबिल का वितरण किया जा रहा है. जिला में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र और शिक्षा सेवकों को लगाया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाता जागरुकता का कार्य कर रहे हैं. साथ ही मतदान के अधिकार का उपयोग के लिए अपनाई जानी वाली प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं.

जागरुकता के लिए लगाई मेहंदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details