बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर बैठक का आयोजन - राम जन्मभूमि समर्पण अभियान

गोपालगंज में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासन प्रमुख ने कहा कि हम सब को प्रभु श्री राम के कार्य को अपना कर्तव्य समझकर कार्य करना चाहिए.

Ram Janmabhoomi Nidhi Campaign
Ram Janmabhoomi Nidhi Campaign

By

Published : Jan 12, 2021, 4:48 PM IST

गोपालगंज:मांझा प्रखंड के कविलासपुर गांव में धर्म जागरण समन्वय के बैनर तले श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक दीपक साह ने किया. जिसमें पूरे प्रखंड के धर्म रक्षा समितियों ने भाग लिया. दरअसल राम मंदिर निर्माण को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा धन संग्रह अभियान चलाये जाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.

ताकि जिले से अधिक से अधिक धन एकत्रित हो सके और भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में लगाया जा सके. इसको लेकर धर्म जागरण समन्वय के बैनर तले श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के लिए बैठक की गई.

"प्रभु श्री राम किसी एक व्यक्ति के नहीं हैं. वह पूरे राष्ट्र और हर व्यक्ति के हैं. मंदिर निर्माण के लिए हमारे पूर्वजों ने सैकड़ों वर्षों की लड़ाईयां लड़ कर कुर्बानी भी दी है. अब हम सब भाग्यशाली हैं कि हम सबकी आंखों के सामने मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसलिए इस अभियान में हम सब को प्रभु श्री राम के कार्य को अपना कर्तव्य समझकर कार्य करना चाहिए. निधि संग्रह के अभियान में धर्म रक्षा समितियां हर गांव और हर घर में और परिवार से जाकर मिलेगी. श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण के लिए आग्रह करेगी. यथाशक्ति समाज में जिसकी जैसी शक्ति होगी वैसे सहायता करेंगे"- सुंदर कुमार सुंदरम, प्रशासन प्रमुख, धर्म जागरण समन्वय

परिवार से संपर्क करने का निर्णय
सुंदर कुमार सुंदरम ने कहा है कि अगर कोई परिवार सहायता करे या ना करे. लेकिन धर्म रक्षा समितियों को हर घर परिवार से संपर्क करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य में धर्म रक्षा समितियों के सदस्य 15 जनवरी से 27 फरवरी के बीच अहम भूमिका निभाएंगे. यह अभियान इसलिए अभी चलाया जा रहा है ताकि भविष्य में समाज के किसी भी व्यक्ति को अयोध्या जाने पर या मंदिर देखने पर यह नहीं लगे कि मंदिर निर्माण में मेरा कोई योगदान नहीं दिया. हमने कोई सहायता नहीं की.

ये भी पढ़ें:पटना: BPSC रद्द केंद्र की फिर से लेगा परीक्षा, इसी महीने तारीख की होगी घोषणा

राष्ट्र निर्माण की तरफ बढ़ रहा देश
वहीं धर्म जागरण के संयोजक राजन तिवारी ने कहा कि मंदिर से राष्ट्र निर्माण के तरफ आज देश बढ़ रहा है. इस कार्य में हम सबको बढ़-चढ़कर शामिल होना होगा. क्योंकि मंदिर बनाना सरकार का कार्य नहीं है. समाज के हर एक व्यक्ति का यह धर्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details