गोपालगंज:मांझा प्रखंड के कविलासपुर गांव में धर्म जागरण समन्वय के बैनर तले श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक दीपक साह ने किया. जिसमें पूरे प्रखंड के धर्म रक्षा समितियों ने भाग लिया. दरअसल राम मंदिर निर्माण को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा धन संग्रह अभियान चलाये जाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.
ताकि जिले से अधिक से अधिक धन एकत्रित हो सके और भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में लगाया जा सके. इसको लेकर धर्म जागरण समन्वय के बैनर तले श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के लिए बैठक की गई.
"प्रभु श्री राम किसी एक व्यक्ति के नहीं हैं. वह पूरे राष्ट्र और हर व्यक्ति के हैं. मंदिर निर्माण के लिए हमारे पूर्वजों ने सैकड़ों वर्षों की लड़ाईयां लड़ कर कुर्बानी भी दी है. अब हम सब भाग्यशाली हैं कि हम सबकी आंखों के सामने मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसलिए इस अभियान में हम सब को प्रभु श्री राम के कार्य को अपना कर्तव्य समझकर कार्य करना चाहिए. निधि संग्रह के अभियान में धर्म रक्षा समितियां हर गांव और हर घर में और परिवार से जाकर मिलेगी. श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण के लिए आग्रह करेगी. यथाशक्ति समाज में जिसकी जैसी शक्ति होगी वैसे सहायता करेंगे"- सुंदर कुमार सुंदरम, प्रशासन प्रमुख, धर्म जागरण समन्वय