गोपालगंज:भारतीय मजदूर संघ बिहार प्रदेश का 25 वां प्रांतीय अधिवेशन 10 और 11 अप्रैल को भागलपुर में आयोजित होगा. प्रांतीय अधिवेशन में जिला से 95 सदस्य प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे. इसको लेकर संघ के जिला इकाई द्वारा एक बैठक कर रणनीति तैयार की गई.
ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहा कटिहार का गांव जल्ला हरिरामपुर
ये बैठक बीएमएस कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री राकेश भारती ने कहा कि अधिवेशन में सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका सहायक, बैंक कर्मी, रेलवे, डाक, आशा, नर्स, चीनी मिल कर्मी और कार्यपालक सहायक सहित दैनिक कर्मी भी जिला से जाएंगे. साथ ही अधिवेशन में नई प्रदेश कार्यसमिति का भी गठन किया जाएगा. वहीं, इस अधिवेशन में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
कई हुए बैठक में शामिल
मंगलवार की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजनारायण सिंह, मंच संचालन जिला मंत्री अनुज पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन जिला सहमंत्री स्नेहलता श्रीवास्तव ने किया. इस बैठक में शिक्षक संघ से रणदीप सिंह, बिनेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, नगनारायण सिंह, आंगनवाड़ी संघ से इंदु कुमारी, अंजू कुमारी, ग्रामीण बैंक से सुरेंद्र पांडेय , संजय तिवारी, एमआर संघ से मनेंद्र कुमार मणि, आशा संघ से संगीता देवी, नर्स संघ से सुषमा सिंह, चीनी मिल से रामनरेश प्रसाद, हरिनाथ प्रसाद और कस्तूरबा गांधी विद्यालय संघ से शैलेन्द्र कुमार ठाकुर सहित कई शामिल हुए.