बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः सरस्वती पूजा पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक, दिए गए जरूरी निर्देश

अनिल कुमार रमण ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jan 30, 2020, 8:11 AM IST

गोपालगंजः जिले में हथुआ अनुमंडल के सभाकक्ष में सरस्वती पूजा को लेकर बैठक की गई. इसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने किया. बैठक में सभी पदाधिकारियों से पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.

सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने बताया कि बैठक में पूजा के दौरान सुरक्षा और विसर्जन को लेकर अधिकारियों को विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक सभी जगह मूर्ती विसर्जन कर दिया जाएगा.

सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर की गई बैठक

असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर
अनिल कुमार रमण ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा आदि पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. अगर कोई भी पूजा समिति डीजे और आर्केस्ट्रा बजाता है तो आर्केस्ट्रा मालिक के ऊपर एफआईआर दर्ज कर सारी मशीनों को सील कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

बैठक के दौरान मौजूद अधिकारी

प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अश्लील गाने नहीं बजाने को लेकर सभी पूजा समितियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना के थानाध्यक्ष और हथुआ डीएसपी अशोक चौधरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details