बिहार

bihar

Gopalganj Health News: गोपालगंज में फाइलेरिया उन्मूलन का लिया संकल्प, जिला टास्क फोर्स ने की बैठक

By

Published : Jan 18, 2023, 11:04 PM IST

गोपालगंज में फाइलेरिया उन्मूलन (elimination of Filaria in Gopalganj) के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिलाधिकारी डा. नवलकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में अधिकारियों को कई सारे निर्देश दिये गए. इस दौरान सीविल सर्जन डा.बिरेंद्र प्रसाद के साथ साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहें. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने को लेकर जिलाधिकारी डा.नवलकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक (Meeting for elimination of Filaria in Gopalganj) हुई. इस बैठक का उद्देश्य सर्वजन दवा सेवन यानी एमडीए और जिले के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इसे सफल बनाने के लिए किया गया. इस दौरान सीविल सर्जन डा.बिरेंद्र प्रसाद के साथ साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में जिलाधिकारी ने एमडीए को सफल बनाने के लिए कई सुझाव दिये.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज सदर अस्पताल की लापरवाही: तीमारदार की गोद मरीज की स्ट्रेचर, खुला आसमान बना बेड

अभियान चलाकर खिलाई जाएगी दवाई: दरअसल, फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत एक अभियान की तरह करता है. इसका मकसद फाइलेरिया से बचाव है. एमडीए के माध्यम से दो साल से उपर के सभी लोगों को दवा खिलाई जाती है. इस बार एमडीए यानी सर्वजन दवा सेवन की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है. दो साल से ऊपर के सभी लोग फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खायेंगे. दवा स्वास्थ्यकर्मी के सामने खानी है. दवा भरपेट भोजन के बाद ही खानी होती है.


दवा कौन नहीं खाएंगेः दो साल से कम उम्र के बच्चे, असाध्य रोग से पीड़ित मरीज और गर्भवती महिलाएं दवा नहीं खायेंगी. यह दवा फाइलेरिया से बचाव के लिए है. क्योंकि क्यूलेक्स मच्छर के काटने के बाद फाइलेरिया होने में पांच से दस साल लगता है. ऐसे में बचाव के लिए दवा खाना जरूरी है. दवा नहीं खाना अपना और अपने लोगों के लिए घातक है. डीएम ने कहा कि इस बार फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जो अभियान चलाया जायेगा वह पोलिया भगाओ अभियान की तरह होगा.

कोई दवा खाने से छूटे नहींःडीएम ने कहा हमारा मकसद सबको दवा खिलाना है. इसमें सभी विभाग सहयोग करेंगे. पंचायती राज विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रोल अहम होगा. इसके लिए एक टीम बनाकर काम करना होगा. इसके लिए टीम मैनेजर होंगे और हर टीम की जवाबदेही भी होगी. डीएमओ डॉ. सुषमा शरण ने कहा इस बार सबको दवा खिलाना है. स्वास्थ्यकर्मी अपने सामने दवा खिलायेंगे. कोई छूटे नहीं कोई दवा खाने से इनकार ना करे, इन सब बातों का ध्यान रखा जायेगा.

"इस बार फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जो अभियान चलाया जायेगा वह पोलिया भगाओ अभियान की तरह होगा. मारा मकसद सबको दवा खिलाना है. इसमें सभी विभाग सहयोग करेंगे. पंचायती राज विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रोल अहम होगा. इसके लिए एक टीम बनाकर काम करना होगा. इसके लिए टीम मैनेजर होंगे और हर टीम की जवाबदेही भी होगी"- डा.नवलकिशोर चौधरी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details