गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक (Media Personnel Entry Banned In Gopalganj Sadar Hospital Emergency Ward) लगा दी गई है. अस्पताल उपाधीक्षक (डीएस) की ओर से नोटिस के माध्यम से फरमान जारी किया गया है. डीएस के आदेश का पालन कराने के लिए इमरजेंसी वार्ड के बाहर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है. मीडिया कर्मियों के वार्ड में प्रवेश पर प्रतिबंध किस आदेश के तहत दिया गया है, यह जानकारी नहीं दी जा रही है. इस फैसले के बाद मीडिया कर्मियों में आक्रोश है.
पढ़ें-गोपालगंज में कराह रहा सिस्टम, शव को ले जाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर, गोद में ले गए शव
सिविल सर्जन से पूछिएः इमरजेंसी वार्ड में पत्रकारों के प्रवेश के आदेश के बारे में जब गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछा गया तो उनका जबाव था कि मैं तो आदेश का पालन कर रहा हूं. इस बारे में मेरे सीनियर ही बतायेंगे. इसके बाद जब इस बारे में डीएस डॉ एसके गुप्ता (Dr SK Gupta) से पूछा गया तो उन्होंने जबाव देने से इनकार करते हुए इस बारे में सिविल सर्जन से पूछने को कहा. इतनी ही नहीं सवाल पूछ रहे मीडिया कर्मियों को गेट से बाहर करने का आदेश सुरक्षा कर्मियों को दिया.