गोपालगंज: जादोपुर थाना क्षेत्र के भूआली टोला गांव में एक मकान में काम करने गए राजमिस्त्री के ऊपर अचानक छज्जा टूट कर गिर पड़ा, जिससे राजमिस्त्री बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- Rohtas News: तिलक समारोह के दौरान अचानक गिर पड़ा विशाल पेड़, दबने से एक की मौत
पुराना छज्जा गिरने से राजमिस्त्रीकी मौत: वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र निवासी भुआली टोला निवासी रामफल महतो के बेटा मनोगी महतो के रूप में की गई है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि मनोगी महतो पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था. रोज की तरह अपने ही गांव के पाटीदार के घर मकान बनाने के लिए गया था.
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत: इसी बीच वह मकान के दीवार के पास बीम बना रहा था तभी अचानक पुराना छज्जा टूट कर उसके शरीर पर ही गिर गया जिसके बाद मजदूर मलबे में दब गया. मकान मालिक समेत स्थानीय लोगों द्वारा मलबे को हटाकर उसे बाहर निकाला गया और आनन-फानन में जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी मजदूर को भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान ही राजमिस्त्री ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो- रोकर बुरा हाल है.