गोपालगंज: चीन के बाद कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. जिसमें कई लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं और कई अभी भी कोरोना पीड़ित हैं. वहीं इस वायरस का खौफ देश दुनिया के अलावा जिला व प्रखंड स्तर तक भी देखने को मिल रहा है.
गोपालगंज में कोरोना वायरस को लेकर मास्क की डिमांड बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - बिहार में कोरोना वायरस
गोपालगंज में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर बना हुआ है. इसके चलते जिले में मास्क की डिमांड बढ़ गई है. मास्क की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.
![गोपालगंज में कोरोना वायरस को लेकर मास्क की डिमांड बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट गोपालगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6372028-657-6372028-1583929738678.jpg)
गोपालगंज में कोरोना वायरस के डर से लोग ससंकित है. इसके चलते लोगों ने मास्क का सहारा लेना शुरू कर दिया है, ताकि इससे बचा जा सके. आलम यह है कि बाजारों में 10 से 15 रुपये में बिकने वाला मास्क अब 60 से 70 रुपये में बेचा जा रहा है. दुकानदारों की मानें, तो पहले मास्क की बिक्री उतनी नहीं हुआ करती थी, लेकिन जब से कोरोना वायरस की खबरें सामने आई हैं. तब से प्रतिदिन 200 लोग मास्क खरीद रहे हैं मास्क की डिमांड इस कदर बढ़ी कि बाजार से अब मास्क भी गायब हो गए हैं क्योंकि हर लोग रोजाना मास्क खरीदने के लिए दुकान पहुंच रहे हैं.
- कोरोना वायरस से ससंकित लोग ले रहे मास्क का सहारा
- बाजारो में बढ़ी मॉस्क की डिमांड, महंगे दामों पर बेचे जा रहे है मास्क दुकानों में बढ़ी मास्क की डिमांड
- अस्पताल प्रशासन अलर्ट, चिन्हित किये गए चीन से आये दस लोग
अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग