बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में कोरोना वायरस को लेकर मास्क की डिमांड बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - बिहार में कोरोना वायरस

गोपालगंज में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर बना हुआ है. इसके चलते जिले में मास्क की डिमांड बढ़ गई है. मास्क की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Mar 11, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 6:11 PM IST

गोपालगंज: चीन के बाद कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. जिसमें कई लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं और कई अभी भी कोरोना पीड़ित हैं. वहीं इस वायरस का खौफ देश दुनिया के अलावा जिला व प्रखंड स्तर तक भी देखने को मिल रहा है.

गोपालगंज में कोरोना वायरस के डर से लोग ससंकित है. इसके चलते लोगों ने मास्क का सहारा लेना शुरू कर दिया है, ताकि इससे बचा जा सके. आलम यह है कि बाजारों में 10 से 15 रुपये में बिकने वाला मास्क अब 60 से 70 रुपये में बेचा जा रहा है. दुकानदारों की मानें, तो पहले मास्क की बिक्री उतनी नहीं हुआ करती थी, लेकिन जब से कोरोना वायरस की खबरें सामने आई हैं. तब से प्रतिदिन 200 लोग मास्क खरीद रहे हैं मास्क की डिमांड इस कदर बढ़ी कि बाजार से अब मास्क भी गायब हो गए हैं क्योंकि हर लोग रोजाना मास्क खरीदने के लिए दुकान पहुंच रहे हैं.

गोपालगंज से अटल बिहारी पांडेय की रिपोर्ट
  • कोरोना वायरस से ससंकित लोग ले रहे मास्क का सहारा
  • बाजारो में बढ़ी मॉस्क की डिमांड, महंगे दामों पर बेचे जा रहे है मास्क
    दुकानों में बढ़ी मास्क की डिमांड
  • अस्पताल प्रशासन अलर्ट, चिन्हित किये गए चीन से आये दस लोग

अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

सदर हॉस्पिटल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
जिले में स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. पीड़ित मरीजों के लिए पांच बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. सिविल सर्जन किशोर सिंह ने कहा कि चीन से 10 लोग अपने घर लौटे हैं, जिन्हें ट्रैक किया जा चुका है. सभी लोगों के सैम्पल की जांच की गई है. जो स्वस्थ्य है और निगेटिव पाए गए हैं. एहतियातन सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं, इस वायरस को लेकर विभिन्न जगह प्रखंड के पंचायत स्तर तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
Last Updated : Mar 11, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details