गोपालगंज:कुचायकोट थाना क्षेत्र के बृत्ति टोला गांव में ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को जहर देकर हत्या कर दी. घटना के बाद से सभी लोगों घर में शव को छोड़कर फरार हो गए. वहीं, घटना के सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, 15 वर्ष पूर्व मृतका प्रियंका देवी की शादी बृत्ति टोला गांव निवासी अजय पाठक से हुई थी. शादी के बाद से इनके दो संतान भी हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली है.