गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में एक विवाहिता को दहेज (Dowry) की रकम पूरी नहीं होने पर जिंदा जला कर हत्या (Murder By Burning Alive) कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. मायके वालों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज जेल के कैदी कर रहे BA-MA की पढ़ाई, बच्चे सीख रहे ABCD
दरअसल गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के लड़ौली गांव मे एक विवाहिता को दहेज की रकम पूरी नहीं होने के कारण जिंदा जला कर, हत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के सन्दर्भ में मृतिका के भाई ने बताया कि वर्ष 2016 में उसने अपनी बहन प्रीति कुमारी की शादी लडौली गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद से की थी.
अपने औकात के अनुसार दान-दहेज दिया गया. इसके बावजूद बाइक और नगद पैसे की मांग मृतका के पति करता रहा. पति विवाहिता को मायके से बाइक और पैसे की मांग करने के लिए दबाव बनाता था. पत्नी ऐसा नहीं करती थी जिसके कारण पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों द्वारा उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था. लगातार विवाहिता पांच सालों तक प्रताड़ना व मारपीट का दंश झेलती रही.