बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पिता नहीं दे सका 3 लाख दहेज तो टूट गई बेटी की शादी, केस दर्ज - गोपालगंज समाचार

जिले में दहेज नहीं मिलने पर लड़की की शादी टूट गई. दहेज में तीन लाख और एक बाइक की मांग की गई थी. वहीं लड़की के पिता ने इस मामले को लेकर सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है.

marriage cancel for not giving dowry
दहेन न देने पर टूटी शादी

By

Published : Sep 10, 2020, 2:24 PM IST

गोपालगंज:जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी जागेश्वर यादव की पुत्री रेनु की शादी दहेज के लिए टूट गई. दूल्हे पक्ष के लोगों ने दहेज में तीन लाख रुपये की मांग की थी. वहीं लड़की के परिजन दहेज देने में असमर्थता जताई. वहीं लड़की के पिता ने इस मामले को सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है.

दहेज नहीं देने पर टूटी शादी
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दहेज मुक्त शादी को लेकर योजनाए संचालित कर रहे हैं. इसके साथ ही इसे लेकर कानून भी बनाई गई है. लेकिन इसके बावजूद भी दहेज लोभियों की तदाद कम नहीं हो रही है. वहीं जिले के सिधवलिया थाना के हसनपुर गांव में दहेज न देने पर एक लड़की की शादी टूट गई. जागेश्वर यादव अपनी पुत्री रेनु की शादी के लिए तीन लाख रुपये नकदी और बाइक देने में असमर्थ जताया. इस मामले को लेकर जागेश्वर यादव ने सीजेएम के न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. इसमें उन्होंने वर पक्ष के दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.

25 अप्रैल को होनी थी शादी
जागेश्वर यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री रेनु की शादी बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव के चंद्रिका यादव के पुत्र राजेश यादव के साथ तय हुई थी. गत 22 अप्रैल को तिलक और 25 अप्रैल को शादी की तिथि निर्धारित की गई थी. शादी तय होने के बाद लड़की दिखाई की रस्म भी पारिवारिक रिति-रिवाज के साथ पूरी कर ली गई. इसी बीच चंद्रिका यादव ने फोन कर दहेज में तीन लाख रुपये और बाइक की मांग कर दी. दहेज देने से इनकार करने पर राजेश यादव और उनके पिता चंद्रिका यादव ने शादी करने से इंकार कर दिया और उनके साथ गाली-गलौज साथ ही मारपीट करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details