गोपालगंज:सड़क सुरक्षा माह को लेकर रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. एडीएम एसडीएम और जिला परिवहन अधिकारी की ओर से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
मैराथन दौड़ जिला समाहरणालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंची. जहां कार्यक्रम का समापन किया गया. इन दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सड़क यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें-तेज प्रताप का वैक्सीन पर सवाल, स्वास्थ्य विभाग का जवाब- पूरी तरह सुरक्षित
'सड़क सुरक्षा को सफल बनाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाई जा रही है. साथ ही युवाओं और आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया गया है. सभी को बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों को भी उनकी सुरक्षा के लिहाज से सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई. वहीं, इस दौरान सभी युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गई है. इससे काफी हद तक सड़क हादसे से जानमाल के नुकसान से बचा जा सकता है'.- शाहिद, कार्यक्रम आयोजक
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
बता दें कि सड़क हादसे में हो रही वृद्धि को देखते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसको लेकर गोपालगंज जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रशासनिक स्तर से भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं, सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला समाहरणालय परिसर से एक मैराथन दौड़ आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ का नेतृत्व शाहिद उर्फ हेलमेट मैन की ओर से की गई.