गोपालगंजः लोकसभा चुनाव में मतदान जागरूकता को लेकर शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ जिला समाहरणालय से निकलकर शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया, अम्बेडकर चौक, घोष मोड़ और अरार मोड़ होते हुए फिर से समाहरणालय पहुंचा.
मतदान जागरुकता के लिए मैराथन दौड़, लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील
इस मैराथन दौड़ में जिले के कई अधिकारी, समाजसेवी और स्कूली बच्चे शामिल हुए. साथ ही इसमें सबसे बुजुर्ग महिला भी शामिल हुई.
इस मैराथन दौड़ में जिले के कई अधिकारी, समाजसेवी और स्कूली बच्चे शामिल हुए. साथ ही इस मैराथन दौड़ में सबसे बुजुर्ग महिला भी शामिल हुईं. सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं.
विजय कुमार ने कहा कि इस मैराथन दौड़ के माध्यम से लोग वोट करने के लिए बूथों पर पहुंचे, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो. लोगों ने बढ़-चढ़कर इस दौड़ में हिस्सा लिया. जिसमें बच्चे, बूढ़े, द्विव्यांग समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बता दें कि गोपालगंज में छठे चरण में 12 मई को मतदान होने हैं.