बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालंगज में मछली पकड़ने के विवाद में 2 पक्ष भिड़े, 5 लोग घायल - मछली मारने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

गोपालगंज जिले के यादोपुर इलाके में चोरी कर मछली पकड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से 5 लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

Gopalganj Crime
Gopalganj Crime

By

Published : Jan 12, 2022, 11:01 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालंगज जिले में मछली पकड़ने के विवाद में दो पक्षों के 5 लोग घायल हो (Many Peoples Injured During Dispute in Gopalangaj) गये. मामला तू तू मैं मैं से शुरू होकर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के नया टोला भठवा गांव की है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों पक्षों का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां, लोगों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी

मिली जानकारी के अनुसार यादोपुर थाना क्षेत्र के नया टोला भठवा गांव निवासी दो पक्ष गंडक नदी के किनारे मछली मारने के लिए आपस में स्थान का बटवारा कर के घेराबंदी कर चुके थे. दोनों पक्ष अपने-अपने घेराबंदी किये स्थान से मछली मार कर जीविकोपार्जन करते हैं. इसी बीच बुधवार को नया टोला भठवा गांव निवासी घेघन सहनी के पुत्र मगन सहनी ने उसी गांव के जंगली सहनी के पुत्र गोलू सहनी पर आरोप लगाया कि उसने उसकी मछली की चोरी कर ली गई है.

विवाद में दो पक्ष भिड़े

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते दोनों आपस मे भीड़ गए. दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे. विवाद में एक पक्ष से जंगली सहनी के पुत्र गोलू सहनी, राजेश सहनी और राजेश सहनी की पत्नी गंगावती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं दूसरे पक्ष से गगन साहनी के पुत्र मदन साहनी और उसकी पत्नी चंपा देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

ये भी पढ़ें: UP में गठबंधन बना प्रतिष्ठा का सवाल, आखिर अपने 'क्रेडिट' पर BJP की झोली से JDU को कितनी सीट दिला पाएंगे RCP?

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. उसके बाद सभी घायलों को पुलिस ने अपनी गाड़ी से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details