गोपालगंज:सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में अबीर-गुलाल खेलने के दौरान बुधवार की रात दो पक्षों के बीचहिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष से 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सिधवलिया और बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. हालांकि पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. वहीं एहतियातन पुलिस कैम्प कर रही है.
पढ़ें- Rohtas Crime News: पिचकारी दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार
दो पक्षों में खूनी झड़प: दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि बुधवार की रात होली को लेकर अबीर- गुलाल खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई. घायलों में एक पक्ष से संतोष यादव, नंदजी यादव, राजेश यादव, त्रिभुवन यादव, देवेंद्र यादव, चंदन यादव, रजनीश यादव, हिमांशु यादव और दिनेश यादव शामिल हैं. एक पक्ष के घायल ने दूसरे पक्ष पर रास्ते मे बाइक खड़ीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
"बुचेया गांव में स्थिति सामान्य है. एहतियात के तौर पर पुलिस कैंप कर रही है. बुचेया गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए 2 क्यूआरटी टीम, एक बीएमपी की कंपनी और कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है."-स्वर्ण प्रभात,एसपी
पुलिस कर रही जांच:वहीं दूसरे पक्ष में अविनाश राय, अंकित राय , मंजीत राय, बलवंत सिंह, राजन राय और ब्यूटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं. जख्मी बलवंत सिंह का आरोप है कि 15 से 20 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस होकर लोग आए और साजिश के तहत हमला कर पूरे परिवार को जख्मी कर दिया. फिलहाल, इस पूरे मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.