गोपालगंजःबरौली प्रखण्ड के जलपुरवा गांव में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई है. कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद उसके साथ ऐसा हुआ है. मामले को लेकर मरीज के परिजनों में ब्लैक फंगस संक्रमण की आशंका जाहिर की है. हालांकि सिविल सर्जन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंःपटना में ब्लैक फंगस के 14 नए मरीज मिले, बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 30 के पार
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चली गई आंखों की रौशनी
दरअसल, कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहें मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के जलपुरा गांव निवासी शब्बीर मियां में संदिग्ध ब्लैक फंगस होने की आशंका जाहिर की जा रही है. उसका इलाज चल रहा है. मरीज के परिजनों की मानें तो 25 दिन पूर्व वह कोरोना संक्रमित हो गया था.
इसके बाद होम आइसोलेशन में वह स्वस्थ हो गया. रिपोर्ट निगोटिव आने के बाद उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गयी. परिजनों ने आईजीएमएसमें पीड़ित को इलाज के लिए भर्ती कराया है.
सिविल सर्जन ने कहा- अभी तक ऐसा एक भी मामला नहीं
बता दें कि इसके पूर्व सदर प्रखंड के मानिकपुर गांव में भी ब्लैक फंगल का एक संदिग्ध रोगी मिला था. उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. सिविल सर्जन डॉ. योगेन्द्र महतो ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक एक भी ऐसा मामला सामने नही आया है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई थी.