गोपालगंज: जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बचाव के लिए गई पत्नी और बच्चों को भी मारकर घायल कर दिया गया है. मृत व्यक्ति की पहचान रामभजन यादव के रूप में हुई है.
गोपालगंज : पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या - पोस्टमार्टम
गोपालगंज के विजयपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि परिवार के अन्य लोगों की भी पिटाई की गई. सभी घायलों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले से चल रही रंजिश को लेकर मारपीट हुई है. सोमवार को पहले से घात लगाए लोगों ने अचानक रामभजन यादव पर हमला कर दिया. बचाव में आई पत्नी और बच्चों पर भी वार किया गया. इस घटना में रामभजन की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पत्नी और बच्चों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है.
कई मामलों में आरोपित था रामभजन
पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले पर विजयपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि रामभजन यादव का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. रामभजन कई मामलों में आरोपित भी था.