बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तिलक समारोह में गंदगी फैला रहे युवक को सलाह देना पड़ा महंगा, युवकों ने की जमकर पिटाई - गोपालगंज में तिलक समारोह

गोपालगंज में तिलक समारोह (Tilak ceremony in Gopalganj) में खाना खाने गए एक व्यक्ति को सलाह देना महंगा पड़ गया है. समारोह में आए एक युवक को गंदगी फैलाते देख एक व्यक्ति ने रोका तो युवकों को बात बुरी लग गई और व्यक्ति की लाठी डंडे से पिटाई कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में शादी समारोह में व्यक्ति की पिटाई
गोपालगंज में शादी समारोह में व्यक्ति की पिटाई

By

Published : Dec 4, 2022, 1:06 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में तिलक समारोह में एक व्यक्ति की पिटाई (Man thrashed at Tilak ceremony) का मामला सामने आया है. मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव का है. तिलक समारोह में खाना खाकर अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति को पहले से ही घात लगाए नामजद बदमाशों ने रास्ते में घेर कर जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई से जख्मी व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल जख्मी व्यक्ति का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

पढ़ें-बाराती के स्वागत में महिलाएं गा रही थीं मंगल गीत, तभी भरभरा कर गिरा छत का छज्जा.. 20 घायल


युवकों को रास नहीं आई व्यक्ति की फटकार:दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है की जख्मी व्यक्ति बरारी जगदीश गांव निवासी मनोज चौधरी है. वह गांव के ही एक तिलक समारोह में शामिल होने गया था. जख्मी मनोज चौधरी की माने तो तिलक समारोह में खाना खाने के लिए वह बैठा था तभी उसके बगल में कुछ युवक टेबल पर पानी गिरा कर गंदगी फैला रहे थे. जिसका विरोध मनोज चौधरी ने किया और गंदगी फैला रहे युवको को डांट फटकार लगाई. इस बीच युवकों और मनोज चौधरी के बीच वाद विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया.

रास्ते में घात लगाए बैठे युवक: हालांकि युवकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह रास्ते में घात लगाए बैठ गए. खाना खाने के बाद जख्मी व्यक्ति निश्चिंत होकर अपने घर के लिए निकल पड़ा. आरोप है कि बीच रास्ते में युवकों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और लाठी-डंडे की बरसात कर दी. जब लाठी-डंडे से जख्मी व्यक्ति को मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो उसे तत्काल इलाज के लिए उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें-सुपौल में बारातियों को खाने में नहीं मिला मटन तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details