गोपालगंज : जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मृतक की पहचान ज्ञानदेव पूरी के रूप में हुई है. ज्ञानदेव भी कुख्यात अपराधी था. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने ज्ञानदेव की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी में मौके पर ही ज्ञानदेव की मौत हो गई.