बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पत्नी को वीडियो कॉल कर लगा ली फांसी, अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज में 40 वर्षीय व्यक्ति ने वीडियो कॉल कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश (Attempted hanging by video calling in Gopalganj) की. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला गांव का है. परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में व्यक्ति ने लगा ली फांसी
गोपालगंज में व्यक्ति ने लगा ली फांसी

By

Published : Nov 30, 2022, 11:02 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज परिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने (Hanged in family feud in Gopalganj) फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. 40 वर्षीय पिंटू कुमार सिंह जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला गांव निवासी है. बुधवार की रात अपने ससुराल से घर लौटा और घर के कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. फिर अपनी पत्नी को वीडियो कॉलिंग कर फांसी लगाते हुए दिखाया और फांसी लगा ली. पत्नी के सूझबूझ से परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें : जमुई: परिवारिक कलह में युवक ने फांसी के फंदे से लटकर की आत्महत्या

परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर फंदे से नीचे उतारा :पत्नी को वीडियो कॉलिंग कर फांसी लगाते हुए दिखाया और फांसी लगा ली. तभी उसकि पत्नी ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्तकाल ससुराल के अन्य लोगों को फोन कर फांसी लगाने की बात कही. जिसके बाद अन्य परिजनों दरवाजा तोड़ कर उसे बचाने की कोशिश किये तब तक वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था. परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया.

पत्नी से हुआ था विवाद :युवक पेशे से ड्राइवरी का काम करता है. पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. गुस्से में आकर युवक ने पत्नी के पास वीडियो कॉलिंग आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :नाबालिग बेटी से रेप के दोषी पिता को फांसी की सजा, 5 लाख मुआवजा देने का भी आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details