गोपालगंज:बिहार केगोपालगंज में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कटेया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में बाइक सवार ने एक 64 वर्षीय शख्स को जोरदार ठोकर मार दी. धक्का लगते ही उसकी मौके पर मौत हो गई. बुजुर्ग को परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.
ससुराल गए व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी धक्का, मौके पर ही मौत, घर से निकलने के दौरान हुआ हादसा - Road Accident In Gopalganj
Accident In Gopalganj: गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. घर से ससुराल जा रहे शख्स को बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Nov 23, 2023, 2:19 PM IST
बाइक सवार ने मारी शख्स को टक्कर: मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के बिगही बेरीसाल गांव निवासी इंद्र देव राय के 64 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राय के रूप में की गई है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि वीरेंद्र राय दो दिन पहले अपने ससुराल कटेया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव गए थे. इसी बीच गुरुवार की सुबह वह टहलने के लिए घर से निकल थे. उसी दौरान अनियंत्रित बाइक सवार ने 64 वर्षीय शख्स को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
शिक्षक के पद पर थे कार्यरत: बता दें कि शख्स पेशे से सरकारी शिक्षक थे, जो फुलवरिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदरवानी में कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे हैं दोनों की शादी हो चुकी है लेकिन हादसे में मौत होने के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है. वहीं घटना के बाद से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी बाइक सवार की तलाश में जुट गई है.
पढ़ेंःगोपालगंज में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल