गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना की वजह से एक सादी के घर में मातम छा गया है. जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों मौके पर गिरकर लहूलुहान हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक शख्स की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-Accident in Gopalganj: पूजा करने जा रही गर्भवती महिला को स्कार्पियो ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज में सड़क हादसा: फिलहाल हादसे में घायल एक अन्य शख्स का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव निवासी बुधन यादव के बेटा सुरेंद्र यादव के रूप में की गई. वहीं जख्मी मृतक का भाई किशुन यादव है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक ने अपनी भतीजी कि शादी 5 जज कोईनी गांव में ठीक की थी.
लड़की के होने वाले ससुराल से लौट रहे थे दोनों: भतीजी की होने वाली सास की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण बाइक पर सवार होकर दोनों भाई किशुन यादव और सुरेंद्र यादव कोईनी गांव देखने गए थे. वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह कोईनी ओवरब्रिज पर पहुंचे कि पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक के हैं चार मासूम बच्चे: स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपाचर शुरू किया लेकिन सुरेंद्र यादव की स्थिति में सुधार नहीं हुआ. डॉक्टर ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया, जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी अगले साल होने वाली थी. मृतक के तीन मासूम बेटे और एक बेटी है. फिलहाल इस हादसे के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है.
"हमारी बेटी की शादी 5 जज कोईनी गांव में ठीक हुई. उसकी होने वाली सास की तबियत खराब होने की वजह से उसके पिता और चाचा बाइक से देखने गए थे. वहां से लौटने के दारान दोनों को ट्रक ने टक्कर मार दिया."- परिजन