गोपालगंज:थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला स्थित एक प्राइवेट स्कूल में सांप पकड़ने गए एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने स्कूल के बाहर एनएच-85 को जामकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया.
स्कूल में पकड़ने गया था सांप
घटना के बारे में बताया जाता है कि धतीगाना गांव निवासी हरेंद्र नट को प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने सांप पकड़ने बुलाया था. इसी बीच विषैले सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पीड़ित को घर ले जाकर छोड़ दिया. परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सांप काटने से युवक की मौत उचित समय पर नहीं मिल सका इलाज
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि सांप के काटने के बाद स्कूल के शिक्षक उसे अस्पताल न ले जाकर घर पर छोड़ कर चले गए. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
NH-85 को किया जाम
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को स्कूल के बाहर एनएच-85 पर रख कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने स्कूल प्रशासन से मुआवजे की मांग की.
1 लाख मुआवजे की घोषणा
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय मुखिया ने लोगों को शांत कराया. साथ ही स्कूल प्रबंधक से बातचीत कर मृतक के परिजनों को एक लाख रूपये मुआवजे के रूप में दिलवाने की घोषणा की. इसके बाद जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुए और यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका.