बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: 11 हजार वोल्ट के बिजली की तार की चपेट में आने से शख्स की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - ETV Bihar News

गोपालगंज में करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. घटना मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर भाटवा टोला गांव की है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया.

करंट लगने से शख्स की मौत
करंट लगने से शख्स की मौत

By

Published : May 3, 2023, 4:16 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर भाटवा टोला गांव में सहजन तोड़ने गए एक 42 वर्षीय व्यक्ति की 11 वोल्ट के बिजली की तार के संपर्क में आने से मौत हो गई (One person died due to electrocution in Gopalganj). हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव निवासी मुन्ना राम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सिवान में करंट से बच्चे की मौत पर बिफरे विधानसभा अध्यक्ष, कहा- ये बिजली विभाग की लापरवाही है

करंट लगने से शख्स की मौत: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि, मृतक मुन्ना राम बुधवार को मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर भटवा टोला गांव में सहजन के पेड़ पर सहजन तोड़ने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच सहजन के पेड़ से गुजर रहे 11 हजार के विद्युत प्रवाहित तार को वह देख नहीं सका और उसकी चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच.

परिजनों ने किया हंगामा: इधर, आक्रोशित परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक दो बच्चों का बाप था और 2 माह पूर्व विदेश से अपने घर आया था. कुछ दिन में वह वापस विदेश जाने वाला था. लेकिन इसी बीच करंट लगने से उसकी मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details