बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डूबते बच्चे को देख बचाने गए कपिल की मौत - man Death due to save child drowning in pond

सलेमपुर घाट निवासी कपिल देव प्रसाद एक बच्चे को तालाब में डूबता देख उसको बचाने ते लिए गया पर पैर फिसल जाने के वजह से वह खुद उसमें गिर गया और उसकी मौत हो गई.

सदर अस्पताल.

By

Published : Aug 13, 2019, 11:56 PM IST

गोपालगंज: जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट में एक कपिल देव नाम के शख्स की नदी में डूबने से मौत हो गई. दूसरे को बचाने के चक्कर में कपिल गहरे पानी में चला गया. लेकिन, वो तालाब में ज्यादा देर तक तैर नहीं सका. हालांकि, कपिल ने अपनी मौत से पहले एक बच्चे को जिंदगी दे दी.

मृतक

दरअसल, बच्चे को डूबता देख ही कपिल तालाब की ओर दौड़ पड़ा था. उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. लेकिन, भगवान को कुछ और ही मंजूर था. तालाब में डूबता हुआ बच्चे को तो जिंदगी मिल गई. लेकिन, बचानेवाला शख्स खुद तालाब के गहरे पानी में चला गया. इससे उसकी मौत हो गई. लोगों का कहना है कि तैरने के दौरान उसका पैर कहीं फंस गया था.

तालाब में डूबने से हुई मौत

क्या है मामला

बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीण भी तालाब के पास पहुंच गए. फिर लोगों को पता चला कि दूसरा शख्स तालाब के अंदर डूब गया है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. फिर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.

राजेश्वर सनी,चौकीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details