गोपालगंजः बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पाससड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हुआ. जहां एनएच-27 पर एक एम्बुलेंस ट्रक में टकरा गई. जिससे एम्बुलेंस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत (Man Dead In Road Accident) हो गई. वहीं, दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:कैमूर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 2 लोगों को रौंदा, मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से विशुनपुर गांव निवासी राजकुमार साह अपने ससुर विश्वनाथ साह का शव लेकर सिंधवलिया थाने के शाहपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एबुलेंस ड्राइवर को झपकी आ गई. जिससे एंबुलेंस एनएच-27 पर सोनबरसा के पास ट्रक से टकरा गई. जिससे एंबुलेंस में बैठे राजकुमार साह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए.