गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में रहने वाले मनोज तिवारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. 8 बच्चों के पिता मनोज के आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करा लिया है, और शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच में जुट गई है.
गोपालगंज: आर्थिक तंगी बनी बनी मौत की वजह, तंगहाली से परेशान मनोज ने खाया जहर - suicide due to money problem
उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के मनोज तिवारी जो कि 8 बच्चों का पिता था.अपने परिवार और बच्चों का भरण-पोषण नहीं कर पा रहा था. जिससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई.
![गोपालगंज: आर्थिक तंगी बनी बनी मौत की वजह, तंगहाली से परेशान मनोज ने खाया जहर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4120217-thumbnail-3x2-gopalganj.jpg)
आर्थिक तंगी वजह
बताया जा रहा है कि मृतक मनोज तिवारी आठ बच्चों का पिता था. ईट-भट्ठों पर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. बरसात में ईट-भट्ठा बंद होने के कारण रोजगार के लाले पड़ गये थे. दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं हो पा रहा था. जिस वजह से परेशान होकर मनोज ने आत्महत्या कर ली. पड़ोसी अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि अचानक से मृतक के घर में शोर होने लगा तो पता चला मनोज बीमार हैं. उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. लेकिन, वहां पहुंचते ही मनोज की मौत हो गयी. यह भी बताया कि मृतक काफी दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, नगर थाना एसआई गोविंद कुमार ने बताया कि मनोज तिवारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पूछताछ पर परिजनों ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर इन्होंने जहर खाया है. परिजनों का कहना है मनोज ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है. हालांकि पोस्टमॉर्टम करा लिया गया है. हम मामले की जांच की जा रही है.