बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में एक व्यक्ति को पागल कुत्ते ने काटा, ग्रामीणों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला

गोपालगंज में अवारा और पागल कुत्तों के आतंक से लोग (Dog Terror In Gopalganj) परेशान हैं. इसी बीच जिले में एक पागल कुत्ते ने हमला कर एक ग्रामीण को लहू लुहान कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को पीट-पीट कर मार दिया.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : May 27, 2022, 6:19 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र (Yadopur Police Station) के गम्महरीया गांव में एक पागल कुत्ते ने एक व्यक्ति पर हमला कर लहू लुहान (Man Bitten by Mad Dog In Gopalganj) कर दिया. कुत्ते के काटने से घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं आक्रोशित व्यक्ति को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर (Terror of Dog) मार डाला.

पढ़ें-पटना में 2.5 लाख आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग, निगम की नसबंदी योजना फेल

दूसरे को बचाने के चक्कर में हुए घायलः कुत्ते के काटने से घायल व्यक्ति की पहचान गम्भरीया गांव निवासी भूटि यादव के पुत्र कांग्रेस यादव के रूप में की गयी है. पीड़ित कांग्रेस यादव ने बताया कि गांव में एक पागल कुत्ते से ग्रामीण परेशान थे. शुक्रवार की सुबह गांव के ही शंकर यादव पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया था. तभी मेरी नजर उनपर पड़ गई और मैंने डंडे से कुत्ते को मार कर भगाने लगा. इसके बाद कुत्ता और आक्रोशित हो गया और हमला कर मुझे घायल कर दिया.

कुत्ते की मौतः घायल कांग्रेस ने साहस का परिचय देते हुए हमले के दौरान कुत्ते की गर्दन पकड़ कर उसे घुमा कर दूर फेंक दिया. इसी बीच ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और पागल कुत्ते को पिट-पिट कर मारने लगे. कुत्ते को मारता देख कुछ लोग यह कह कर रोकने लगे कि कहीं कुत्ते की मौत हो जाएगी तो कांग्रेस पर इसका विष और चढ़ने लगेगा. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने दनादन कुत्ते पर लाठियों की बरसात कर मौत के घाट उतार दिया.

"गांव में एक पागल कुत्ते से ग्रामीण परेशान थे. इसी बीच एक व्यक्ति पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. उस व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कुत्ते ने मुझ ही हमला कर दिया. मैंने हिम्मत दिखाकर कुत्ते को दूर फेंक दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते पर हमला कर दिया."- कांग्रेस यादव, कुत्ते के हमले से घायल


पढ़ें-गोपालगंज में कुत्तों का आतंक, एंटी रैबीज का इंजेक्शन लेने पहुंच रहे सैकड़ों मरीज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details