गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में 15 नवंबर से 4 दिसंबर तक मिशन परिवार विकास (Mission Parivar Vikas) अभियान की शुरुआत की गयी है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा (Male Sterilization Fortnight) की शुरूआत हुई. जो कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में की गयी है. सदर अस्पताल परिसर में आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके मिश्रा ने किया.
ये भी पढ़ें- जिस पर यूनिवर्सिटी की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी, वही क्यों 'भ्रष्टाचार की गंगोत्री' में लगाने लगे डुबकी?
इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगो को संबोधित करते प्रभारी सीएस केके मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने में परिवार नियोजन सहायक है. समाज की प्रथम इकाई परिवार होती है. जिसकी सामाजिक, आर्थिक एवं बेहतर स्वास्थ्य होना बुनियाद जरूरत है. इसके लिए समिति परिवार रखना जरूरी है. परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरूआत सीमित परिवार एवं खुशहाल परिवार की आधारशीला पर ही तैयार की गयी है.
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी जरूरी है. पुरुष नसबंदी बहुत सरल है. इससे पुरूषों के स्वास्थ्य पर कोई असर नही पड़ता. जिले में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है. 15 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत दिनांक 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक दंपति सम्पर्क सप्ताह और दिनांक 22 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2021 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा सम्पादित किया जाना है. पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 'पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया और सुखी परिवार का आधार बनाया' के थीम पर मनाया जाना है.
वहीं, केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक इस पखवाड़ा के उद्देश्य एवं महत्व का संदेश पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने पर बल दिया जाएगा. इसके तहत एएनएम, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर पखवाड़ा की जानकारी देंगे और इच्छुक एवं योग्य लाभार्थी को पखवाड़े का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे.
ये भी पढ़ें- रोहिणी और तेजस्वी के बाद मांझी की बहू ने राबड़ी पर बोला हमला, कहा- वाह 'जंगलराज की महारानी जी' वाह
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP