बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ माले कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, निकाला अर्थी जुलूस - माले कार्यकर्ता का विरोध

गोपालगंज के चौराव पंचायत के सैकड़ों किसानों का पैसा गबन का मामला सामने आया है. जिसके विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का अर्थी जुलूस निकाला.

male
माले कार्यकर्ता

By

Published : Sep 21, 2020, 9:42 PM IST

गोपालगंज: चौराव पंचायत के सैकड़ों किसानों का पैसा गबन मामले में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान माले कार्यकर्ता और पीड़ित किसानों ने सीएम नीतीश का अर्थी जुलूस निकाला गया. साथ ही सड़क जाम भी किया गया.

प्रशासन ने लगाया आरोप
बता दें कि थावे प्रखंड स्थित चौराव गांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर किसानों और माले कार्यकताओं ने करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में माले और किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान माले कार्यकर्तओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएम का अर्थी जुलूस निकालकर गोपालगंज समहरणालय गेट पहुंचे. साथ ही सड़क जाम कर दिया.

पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ माले कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन.

सीएम नीतीश का किया श्राद्ध
प्रदर्शन के दौरान माले कार्यकर्ता अजातशत्रु ने कहा कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ चौराव गांव के सैकड़ों किसानों का पैसा जमा के नाम पर करोड़ों रुपये गबन का आरोप लगाया है. जिस पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे आक्रोशित किसान और माले कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का अर्थी जुलूस निकाल कर जमकर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details