बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न, गाजे-बाजे के साथ निकली झांकियां - विभिन्न प्रकार की झांकियों

गोपालगंज जिले में महावीरी अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे और विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ निकालने की परंपरा 50 साल पुरानी है. इसमें युवा लाठी, भाला और फंसे के साथ विभिन्न तरह के करतब दिखाते हैं.

लाठी, भाला और फंसे के साथ विभिन्न तरह के करतब दिखाते युवा

By

Published : Aug 28, 2019, 11:09 AM IST

गोपालगंज:जिले के मीरगंज में महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. हालांकि प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ अखाड़ा समितियों ने अखाड़ा नहीं उठाने का निर्णय लिया था. जबकि कुछ अखाड़ा समितियों ने अखाड़ा उठाया. इस अखाड़े में हाथी, घोड़ा और विभिन्न प्रकार की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

50 साल पुरानी है परंपरा
इस मेले में लोग गाजे-बाजे हाथी, घोड़ा और विभिन्न झांकियों के साथ अखाड़ा जुलूस निकालते हैं. बता दें कि गोपालगंज जिले में महावीरी अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे और विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ निकालने की परंपरा 50 साल पुरानी है. इसमें युवा लाठी, भाला और फंसे के साथ विभिन्न तरह के करतब दिखाते हैं.

गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा मेला का हुआ आयोजन

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए स्पेशल फोर्स की भी तैनाती की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था की कमान अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने खुद संभाल रखी थी. इसके साथ ही सभी मस्जिदों के पास एहतियातन काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details