गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज (Gopalganj of Bihar) में दबंगों के दबंगई से महादलित परिवार गांव छोड़ने को विवश हैं. परिवार के चार सदस्य गांव में भटक रहे हैं. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की है. उनका जीना मुहाल कर दिया है. पिछले तीन दिनों से छोटे-छोटे बच्चों के साथ गांव छोड़कर गोपालगंज एसटी-एससी थाने के बाहर रह रहें हैं. गोपालगंज डीएम से गुहार लगाने पहुंचे पीड़ितों ने कहा कि दबंग पड़ोसियों उनके साथ मारपीट करते हैं.
ये भी पढ़ें : अनियंत्रित बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
थाना का मुंशी दबंगों का रिश्तेदार है :गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के (Vikrampur village of Gopalpur police station area)पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि दबंगों के खिलाफ शिकायत करने गोपालपुर थाना गया था. थाना का मुंशी दबंगों का रिश्तेदार होने के कारण थाने से कोई मदद नहीं मिल रही है. दबंग कभी बच्चों के साथ मारपीट करते हैं तो कभी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. इसके आलावे माल मवेशियों को रखने की वजह से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. गांव छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
"विक्रमपुर गांव में तीन दलित परिवार के साथ मारपीट कर गांव से बाहर निकल दिया है.पीड़ित परिवार को बुलाया है और गोपालगंज डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी से बात हुई है. पुलिस बल के साथ सभी पीड़ितों को सकुशल उनके गांव भेजने का प्रबंध किया गया है. दबंगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-जनकराम, पूर्व भाजपा मंत्री
ये भी पढ़ें : सहरसा पुलिस की दबंगई, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी को स्टेडियम से भगाया, विरोध करने पर की पिटाई