गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में प्यार की ऐसी कहानी देखने को मिली जो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दरअसल गोपालगंज के माँझा थाना क्षेत्र में चार साल पूर्व एक युवक को कथित रूप से उसके पड़ोस में रहने वाली महिला से प्यार हो गया. जिसके बाद युवक ने किसी तरह महिला की नौकरी एक स्कूल में रसोइया के पद पर लगवा दी. नौकरी लगने के बाद महिला ने युवक को छोड़ दिया. पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी युवक की जमकर पिटाई कर दी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह कहना है रवि किशोर का.
ये भी पढ़ें-'नौकरी लगी तो बेवफा हो गई'.. पत्नी बोली- 'वो शक करता है इसलिए...'
चार साल में कई बार हुआ विवाद:घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि वह चार साल से पड़ोस की भाभी से प्यार करता था. जिसको लेकर कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ. साथ ही साथ विवाद को सुलझाने के लिए पंच भी बैठाए गए. इसके बावजूद दोनों का रिश्ता कायम रहा. दोनों के बीच रिश्ता बना रहे इसके लिए महिला ने अपनी चचेरी बहन की शादी भी उसी घर में करवायी. लेकिन इसी बीच महिला का पति उसे अपने साथ बाहर ले जाने का प्लान बनाने लगा. युवक के अनुसार महिला अपने पति के साथ बाहर नहीं जाना चाहती थी. महिला युवक के साथ ही रहना चाहती थी. महिला का खुद के प्रति प्यार देख पीड़ित युवक ने किसी तरह महिला को किसी स्कूल में रसोईयां की नौकरी पर लगा दिया. ताकि वो अपने पति के साथ बाहर न रह सके.