बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्यार में महिला की लगवायी नौकरी, फिर महिला ने थाने में कर दी युवक की शिकायत, इसके बाद क्या हुआ पढ़िये - गोपालगंज में महिला ने प्रेमी को दिया धोखा

गोपालगंज में एक युवक को पड़ोस की भाभी से प्यार हुआ. जिसके बाद युवक ने अपनी प्रेमिका को किसी तरह नौकरी पर लगवा दिया. लेकिन नौकरी लगते ही महिला ने युवक को धोखा दे दिया. युवक की शिकायत पुलिस से कर दी. इसके बाद क्या हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस ने की प्रेमी की पिटाई
पुलिस ने की प्रेमी की पिटाई

By

Published : Nov 19, 2022, 4:54 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में प्यार की ऐसी कहानी देखने को मिली जो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दरअसल गोपालगंज के माँझा थाना क्षेत्र में चार साल पूर्व एक युवक को कथित रूप से उसके पड़ोस में रहने वाली महिला से प्यार हो गया. जिसके बाद युवक ने किसी तरह महिला की नौकरी एक स्कूल में रसोइया के पद पर लगवा दी. नौकरी लगने के बाद महिला ने युवक को छोड़ दिया. पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी युवक की जमकर पिटाई कर दी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह कहना है रवि किशोर का.

ये भी पढ़ें-'नौकरी लगी तो बेवफा हो गई'.. पत्नी बोली- 'वो शक करता है इसलिए...'

चार साल में कई बार हुआ विवाद:घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि वह चार साल से पड़ोस की भाभी से प्यार करता था. जिसको लेकर कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ. साथ ही साथ विवाद को सुलझाने के लिए पंच भी बैठाए गए. इसके बावजूद दोनों का रिश्ता कायम रहा. दोनों के बीच रिश्ता बना रहे इसके लिए महिला ने अपनी चचेरी बहन की शादी भी उसी घर में करवायी. लेकिन इसी बीच महिला का पति उसे अपने साथ बाहर ले जाने का प्लान बनाने लगा. युवक के अनुसार महिला अपने पति के साथ बाहर नहीं जाना चाहती थी. महिला युवक के साथ ही रहना चाहती थी. महिला का खुद के प्रति प्यार देख पीड़ित युवक ने किसी तरह महिला को किसी स्कूल में रसोईयां की नौकरी पर लगा दिया. ताकि वो अपने पति के साथ बाहर न रह सके.

नौकरी लगते ही महिला का बदला दिल:पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि नौकरी लगते ही महिला किसी शिक्षक के साथ रहने लगी और उसका काम करने लगी. जो महिला के प्रेमी को नागवार गुजरने लगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद महिला ने पुलिस में युवक की शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर जमकर लाठी-डंडें से पीट दिया. पुलिस की पिटाई के बाद युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. उसके शरीर पर जख्म के निशान पड़ गए हैं, घटना के बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि पुलिस ने बताया कि युवक के द्वारा लगाए गए आरोप गलत है. उसके साथ मारपीट नहाी की गई है.

"युवक के द्वारा लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है. युवक जो भी आरोप लगा रहा है वो गलत है. युवक के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं हुई है".-आनंद शंकर, माँझागढ़ थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-VIDEO: गुपचुप शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, लोगों ने पकड़कर पति के सामने करा दी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details